इस्कॉन डिसाइपल कोर्स (IDC) एक आधारभूत पाठ्यक्रम है, जिसका उद्देश्य भक्तों को इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस (ISKCON) में शिष्य जीवन के सिद्धांतों, उत्तरदायित्वों और मानकों को समझाना है।
इस कोर्स में गुरु-शिष्य संबंध, दीक्षा के संकल्प, आध्यात्मिक आचरण, दार्शनिक आधार तथा दैनिक जीवन में कृष्णभावनामृत के व्यावहारिक अनुप्रयोग जैसे विषयों पर स्पष्टता प्रदान की जाती है।
यह कोर्स दीक्षा की तैयारी कर रहे भक्तों तथा उन सभी के लिए उपयुक्त है जो इस्कॉन की संस्कृति, मूल्यों और आध्यात्मिक उत्तरदायित्वों को गहराई से समझना चाहते हैं।
- Teacher: Pinak Karande